Friday, April 24, 2020

RAMU JI FILM CITY || BEST TOURIST PLACES IN INDIA

रामोजी फिल्म सिटी :-



Ramoji Film City Hyderabad, timings, entry ticket cost, price, fee ...
source:google

आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो कहने के लिए तो दुनिया के सिनेमा के क्षेत्र में बड़ा स्थान रखती है BEST TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORY IN INDIA | TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORICAL PLACES IN THE INDIA  | INDIA  LANDMARK | HISTORIC PLACES यह जगह रामोजी फिल्म सिटी के नाम से मशहूर है यह एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बात करना भी एक सम्मान की बात है रामू जी फिल्म सिटी एक ऐसी जगह है जिसे कारीगरों ने बेहद फुर्सत से बनाया है सिनेमा जगत के लोगों के लिए यह एक अत्यंत खूबसूरत उपहार है बहुत बड़ी संख्या में कारीगरों के द्वारा बहुत बड़े क्षेत्र में इस जगह रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण कराया गया था यहां पर इस स्टूडियो में सिनेमा जगत के लोगों के लिए हर तरह की चीजें जो उपयोगी हो इस स्टूडियो में उपस्थित है इस स्टूडियो में उपस्थित चीजें बड़े बजट की सिनेमा बनाने में उपयोग में लाई जाती हैं आइए इस स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी की खूबसूरती निर्माण और इसके रहस्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानते हैं



हिस्ट्री ऑफ रामोजी फिल्म सिटी :-

इस रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो को चेरुकुरी रामोजी राव  ने 1996 में निर्मित कराया गया था रामोजी आज देश के जाने-माने मीडिया महाराजा हैं रामोजी राव रामू जी ग्रुप के चीफ है इस ग्रुप का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है इस स्टूडियो का निर्माण ऐसे कराया गया है कि यहां पर एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग हो सके रामोजी राव जो दक्षिण भारतीय सिनेमा के निर्माता भी हैं |


Hyderabad - Ramuji Film City Tour 2nights-3days
source:google




रामोजी फिल्म सिटी की विशेषता :-


यह रामोजी फिल्म सिटी लगभग अनुमानित तौर पर 2000 एकड़ 8 पॉइंट 2 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है यहां पर लगभग 40 से 50 फ्लोर हैं इस रामू जी फिल्म सिटी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इस स्थिति में लगभग 500 से भी ज्यादा स्टूडियो हैं  इस रामोजी फिल्म सिटी के स्टूडियो की शुरुआत श्री रामोजी राव के द्वारा की गई थी इसमें लगभग 40 से 50 फ्लोर हैं और यहां पर करीब 20 से 25 फिल्में शूट की जा सकती हैं एक साथ यह रामोजी फिल्म सिटी पर्यटन का भी केंद्र है अपनी खूबसूरत कारीगरी और नक्काशी के कारण टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है  रामोजी फिल्म सिटी जैसी जगह पर लगभग 10,000 से ज्यादा टूरिस्ट हर साल यहां की खूबसूरती देखने आते हैं रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण इसी कारण से हुआ था जिससे कि यहां सिनेमा और फिल्म बनाना आसान हो क्योंकि हमारे भारत में इतना बड़ा सिनेमा स्टूडियो कोई नहीं है यहां पर रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो में फिल्म के आईडिया को लेकर फिल्म बनाने तक सब कुछ एक साथ किया जा सकता है रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो को देखने से ऐसा लगता है कि इसमें बड़े-बड़े राजा महाराजा रहा करते थे यह फिल्म सिटी लगभग महलों की तरह तैयार की गई है इस स्टूडियो में राजा महाराजाओं के हिसाब से सेट लगाया जाता है रामोजी फिल्म सिटी को मानव निर्मित आश्चर्य कि श्रेणी में रखा जाता है हाल ही में बाहुबली जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्में भी इसी स्टूडियो में शूट की गई है



RAMU JI FILM CITY SHOOTING LOCTION HEDRABAD 19 - YouTube
source:google



रामोजी फिल्म सिटी का रहस्य :-




यह रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने रहस्यों के बारे में भी मशहूर है इस स्टूडियो का निर्माण जहां हुआ है जहां पर पहले निजाम वंश के लोगों का जंग का मैदान हुआ करता था कहते हैं जब जंग का मैदान था तो निजाम साम्राज्य वंश के लोग अथवा सिपाही जंग में यहां पर वीरगति को प्राप्त हुए थे यह सिपाही इतनी बड़ी संख्या में थे और वीरगति को प्राप्त हुए थे कि आज भी इन सिपाहियों की रूहे भटकती हैं क्योंकि इन सिपाहियों की मृत्यु अत्यंत दर्दनाक थी और आज विकास के इस दौर में इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि यहां पर सिपाहियों की मृत्यु के पश्चात उनकी आत्मा भटकती है कुछ लोग यकीन करते हैं परंतु कुछ लोग विकास प्रणाली के इस दौर में इन बातों को मिथ्या ठहराते हैं परंतु सच यह है कि यहां पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी पाई जाती है अर्थात यहां पर रूहे भटकती हैं यहां पर कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियों और सेट के लोगो को भी  पैरानॉर्मल एक्टिविटी (अलौकिक शक्तियां) का आभास हुआ है अर्थात यह सभी अभिनेता अभिनेत्रियां और यहां पर सेट के लोगों ने ऐसा महसूस किया है कि यहां पर आत्माएं हैं यहां पर रहने वाले लोग यहां पर आने वाली आवाजें महसूस करते हैं जो कि भयावह होती हैं उनके हिसाब से ।

Warning ( वार्निंग ) :-



यह सनसिटी इतनी बड़ी है कि यहां पर  घूमने आने वाले तू रिश्तो के लिए गाइड तैनात किए गए हैं परंतु सभी टूरिस्टो से अनुरोध है कि 2000 एकड़ 8 पॉइंट 2 किलोमीटर के क्षेत्रफल में बनी यह सनसिटी कोई साधारण रचना नहीं है इसी कारण सभी टूरिस्ट यहां पर घूमने आने से पहले रामोजी फिल्म सिटी के विषय में पूरी जानकारी करले ।

No comments:

Post a Comment