आसाम जतिंगा :-
source:google
आज हम आपको एक और कहानी से रूबरू करवाते हैं तो यह जो कहानी है वह भारत में स्थित आसाम राज्य के दीमा हसाओ जिले की है इस जिले में कई वैली है परंतु इन वैलियों मैं एक वैली जतिंगा नामक है BEST TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORY IN INDIA | TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORICAL PLACES IN THE INDIA | INDIA LANDMARK | HISTORIC PLACES यह वैली अत्यंत खूबसूरत है और यहां पर जो खूबसूरती है वह पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ दी हैै परंतु आज यहां पर भयावह दृश्य देखने को मिलते है यहां का दृश्य आज के समय में इतना भयावह है कि कल्पना भी करते नहीं बनता इस स्थान का साधारण शब्दों में कई मायने में देखा जाए तो यहां पर एक समय ऐसा था कि यहां के जीव जंतु पशु पक्षी आजाद थे और आसानी से कहीं भी विचरण करते थे परंतु आज यहां पर भटकते भी नहीं है ऐसा किन कारणों से हो रहा है यह आज भी रहस्य बना हुआ है आइए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस स्थान के बारे में जानते हैं |
आसाम के जतिंगा का इतिहास :-
भारत में ऐसे कई राज्य हैं जो अपनी अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर जाने जाते हैं इनमें से एक राज्य आसाम के दीमा हसाओ जिले की जतिंगा की कहानी है दीमा हसाओ जिले के इस जतिंगा वैली की कहानी और यहां के मनमोहक खूबसूरती के अलावा यहां के रहस्य भी अत्यंत प्रचलित हैं इन रहस्य भरी कहानियों में से एक कहानी इस वैली पर मरने वाले पक्षियों की भी है यहां का इतिहास चर्चा का विषय इसलिए भी है क्योंकि इस जगह के इतना खूबसूरत और वातावरण इतना शुद्ध होने के बावजूद भी यहां पर पक्षी जीवित नहीं रहते हैं इस स्थान को पक्षियों का सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है |
आसाम ( जतिंगा ) का रहस्य :-
source:google
एक समय यहां पर अत्यंत खूबसूरत और भिन्न-भिन्न प्रजाति के पक्षी पाए जाते थे परंतु आज वर्तमान में यहां पर कोई पक्षी नहीं पाए जाते हैं एक समय था जब यहां पर मौसम के चेंज होने के साथ-साथ यहां पर भिन्न-भिन्न प्रकार के पक्षी हर साल विचरण करने आते थे यह पक्षी अलग-अलग प्रजाति के होने के साथ-साथ यहां की खूबसूरती के आधार पर भी अत्यंत खूबसूरत थे परंतु कुछ समय तक तो सब ठीक रहा पर एक समय के पश्चात सब अस्त-व्यस्त हो गया और अचानक से पक्षी यहां पर मरने लगे यह बात आज भी रहस्य बनी हुई है , यहां के स्थानीय निवासी बताते हैं कि यहां पर कोई भी पक्षी चाहे वह किसी भी प्रजाति का हो वह जीवित नहीं रहता इसी कारण यहां पर पक्षी नहीं ठहरते कुछ स्थानीय निवासियों का यह भी मानना है कि इस पर मरने वाले पक्षियों के मरने की वजह शायद या है कि आज जिस तरह विकास अपने उच्च श्रेणी पर है उसके वजह से वातावरण दूषित हो रहा है शायद यही कारण है कि पक्षी यहां जीवित नहीं रह पाते हैं |
आसाम ( जतिंगा ) की विशेषता :-
इस राज्य के जिले दीमा हसाओ के जतिगा वेली की कहानी के साथ-साथ यहां की खूबसूरती तो प्रचलन में है ही आसाम के जतिगा वेली के पेड़ पौधे वनस्पति और यहां पर अचानक से पक्षियों के गायब और मरने की वजह ही सबसे बड़ा रहस्य है परंतु यहां पर सबसे विशेष जी जिया है कि यहां की खूबसूरती वातावरण और यहां की वनस्पति जो की औषधि बनाने में प्रयोग की जाती है यहां की चाय के बागान भी बहुत प्प्रचलित है आसाम की सेटिंग का घाटी को वैल्यू ऑफ डेट ऑफ बर्थ भी कहा जाता है कहते हैं कि यहां पर कुछ डेवलपमेंट और न्यू टेक्निक की वजह से हार्मफुल रेज के कारण यहां पर पक्षी मर जाते हैं |
source:google
नोट :-
सभी टूरिस्टो से अनुरोध है कि आसाम की इस दीमा हसाओ जिले के जतिन गावेली की खूबसूरती देखने यहां पर जरूर आएं यह बहुत खूबसूरत जगह हैं यहां पर घूमने जरूर आएं |
No comments:
Post a Comment