Dumas Beach सूरत गुजरात :-
source :- google
आज हम बात करेंगे भारत के गुजरात राज्य की यह राज्य अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रचलित है परंतु इस राज्य में स्थित खूबसूरत BEST TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORY IN INDIA | TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORICAL PLACES IN THE INDIA | INDIA LANDMARK | HISTORIC PLACES स्थान अपनी अलग ही कहानी कहते हैं यह राज्य भारत में पश्चिम दिशा में अरब सागर के किनारे स्थित है इस राज्य में कई समुद्र तट है इन समुद्र तटों में से एक Dumas Beach है यह Dumas Beach बहुत ही खूबसूरत है यह बहुत ही शांत भी है बस इसी कारण से पर्यटक अर्थात टूरिस्ट यहां पर आते हैं घूमने के लिए ।
स्थानीय विवरण :-
यह Dumas Beach सूरत में समुद्र के किनारे पर स्थित है और यहां का स्थानीय वातावरण शांत है इस बीच पर लोग केवल अपना मानसिक तनाव दूर करने जाते हैं
मशहूर होने के कारण :-
कहते हैं कि इस Dumas Beach पर पुराने समय में हिंदू संस्कृति में जब कोई इंसान अपने प्राण त्याग देता था तो उनके शरीर का दाह संस्कार Dumas Beach पर होता था यही कारण है कि एस Dumas Beach पर जो रेत है वह काले रंग की है और यहां पर कई आत्माओं का वास है कहते हैं कि यहां पर अच्छी आत्माएं भी है और बुरी आत्माएं भी हैं यहां पर रात के समय यहां के लोगों के अनुसार अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं यही कारण है कि शाम के 6:00 बजे के बाद यहां पर कोई नहीं जाता और सुबह के 6:00 बजे से पहले भी यहां पर कोई नहीं जाता ।
source :- google
स्थानीय लोगों के अनुसार किंवदंतियों :-
यहां के स्थानीय लोगों में एक कहानी मशहूर है वह कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक बार तीन दोस्त एक ही कंपनी में काम करते थे न्यू ईयर का समय चल रहा था और यह तीनों दोस्त न्यू ईयर के दिन न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने क्लब गए थे क्लब से तीनों दोस्तों ने शराब खरीदी शराब लेकर यह तीन दोस्त Dumas Beach पर अपनी पार्टी जारी रखने के लिए गए थे जब वहां यह तीनों दोस्त पार्टी जारी रखने और मस्ती करने के लिए गए उस समय करीब रात के 8:00 बज रहे थे उन्हें यहां पर आए हुए थोड़ी ही देर हुई थी कि सभी दोस्तों ने एक स्थान चुना बैठने के लिए तीनों दोस्त जब उस स्थान पर बैठ गए तो थोड़ी थोड़ी शराब पीने के बाद उन तीनों दोस्तों में से एक दोस्त को समुद्र में एक लड़की के रोने की आवाज आई उस दोस्त ने देखा कि वह लड़की उसके सामने ही बैठी थी जब उसने यह बात अपने दोनों दोस्तों को बताई तो उन दोनों दोस्तों ने कहा कि भाई ज्यादा पी ली है तुझे अब आराम की जरूरत है ऐसी तो उस दोस्त को भी लगा कि शायद मैं कुछ ज्यादा सोच रहा हूं तीनों दोस्त बैठकर मस्ती करने लगे अभी कुछ ही देर हुआ था कि उसी दोस्त ने फिर से उस लड़की की आवाज सुने अबकी बार वह लड़की उस दोस्त की ओर आ रही थी कुछ ही देर बाद वो लड़की उस दोस्त के करीब पहुंच गई और उसको पार करके दूसरी और चली गई फिर वह दोस्त बेहोश हो गया दोनों दोस्तों ने देखा कि उसका दोस्त बेहोश हो गया है फिर उनमें से एक दोस्त ने उस लड़के को उठाया और होश में लाने की कोशिश की पर उसका पूरा शरीर बुखार से तप रहा था फिर उस लड़के ने अपने दूसरे दोस्त को होटल भेजा कुछ लोगों को बुलाकर लाने के लिए जब वह लड़का चला गया होटल तभी उसका बेहोश हुआ दोस्त होश में आया उसकी आंखें लाल थी और वह कुछ अजीबोगरीब बातें कर रहा था यह देखकर दूसरा दोस्त हैरान हो गया और तब से यकीन आया कि इससे पहले जो यह लड़की के रोने की आवाज सुन रहा था वह सच थी जब तक उसे यह समझ में आया तभी उसे वह लड़की फिर से दिखाई दी और वह रोती हुई वहीं पानी में बैठी हुई थी फिर इस लड़की की तरफ आई यह लड़का डर गया था तभी उसका तीसरा दोस्त होटल से चौकीदार और मैनेजर को लेकर आ गया इन तीनों दोस्तों को मैनेजर ने पूरी कहानी बताई और जल्दी ही इन तीनों दोस्तों ने वहां से निकल जाने का विचार किया इस घटना के बाद Dumas Beach पर कोई नहीं जाता वे तीनों दोस्त इस घटना के बाद इतना डर गए थे कि दोबारा उन्होंने ऐसी किसी एक्टिविटी में पार्ट नहीं लिया।
Dumas beach के विषय में ध्यान देने योग्य तथ्य :-
टूरिस्ट से अनुरोध है कि वह जब भी गुजरात के सूरत के Dumas Beach पर जाने का मन बनाए तो वह इस स्थान की बारे में पूरी जानकारी एकत्र करने ले। और कृपया सभी टूरिस्ट यहां पर केवल दिन में ही घूमने आए ।
No comments:
Post a Comment