dow hill kurseong दार्जिलिंग :-
source :- google
भारत तो शुरु से ही अपनी खूबसूरत इमारतों और खूबसूरत जगहों तथा संस्कृति के बारे में जाना जाता है परंतु भारत जितना खूबसूरत देश है उतना ही रहस्य से परिपूर्ण है भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां रहस्य तथा पारलौकिक शक्तियों का वास है परंतु कुछ जगह ऐसी भी है जहां पारलौकिक शक्ति तो है BEST TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORY IN INDIA | TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORICAL PLACES IN THE INDIA | INDIA LANDMARK | HISTORIC PLACES ही परंतु वह इतनी खूबसूरत भी है कि लोग यह जानते हुए भी ऐसे स्थान पर जाना पसंद करते हैं कि वह स्थान भयानक और डरावना है भारत के सभी राज्यों में से एक राज्य पश्चिम बंगाल के जिले kurseong के dow hill है कहते हैं यह स्थान जितना खूबसूरत है उतना ही डरावना भी है आज हम जानते हैं कि भारत बेहद खूबसूरत राज्य है यही कारण है कि यहां पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट यहां की खूबसूरती देखने आते है |
source :- google
स्थानीय विवरण :-
पश्चिम बंगाल के kurseong जो कि दार्जिलिंग में स्थित है दार्जिलिंग से कुछ 30 किलोमीटर दूरी पर dow hill नामक पहाड़ी इलाका है यह क्षेत्र अपने खूबसूरत वातावरण और खूबसूरत सड़कों घाटी के लिए जाना जाता है यही कारण है कि यहां पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आना पसंद करते हैं और यहां पर भ्रमण करना पसंद करते हैं परंतु टूरिस्ट सिर्फ यहां की खूबसूरती के बारे में जानते हैं टूरिस्ट को यहां के रहस्य के बारे में नहीं पता |
प्रचलित होने के रोचक तथ्य :-
1.आकर्षक लगने वाले स्थान:-
यह पहाड़ी क्षेत्र इसलिए प्रचलित है क्योंकि यहां पर बहुत से आकर्षक स्थान है जैसे यहां की घाटियां यहां की चाय के बागान यहां के खूबसूरत पहाड़ और उनकी नजारे यहां की खूबसूरत सड़कें तथा यहां के जंगल यह सब इतने आकर्षक दिखते हैं कि दिन में कोई भी इन सब स्थानों को देखकर मुंह जाए अर्थात टूरिस्ट का मन हर्षित हो जाए यह स्थान इसलिए भी खूबसूरत है क्योंकि यह पहाड़ी इलाका है और पहाड़ी इलाके खूबसूरत होते ही हैं |
2.रहस्य और पारलौकिक शक्तियों के कारण :-
dow hill पर कई कहानियां ऐसी भी हैं जो रहस्य और पर अलौकिक शक्तियों के कारण यहां के स्थानीय लोगों के मध्य चर्चा का विषय है वह स्थान यह है जैसे dow hill की सड़कें जंगल विक्टोरिया स्कूल यहां पर कुछ स्थान ऐसे भी हैं कि यहां पर भूतों व पर अलौकिक शक्तियों का आभास यहां के निजी व स्थानीय लोगों को रोज अनुभव में आती हैं अर्थात dow hill के लोगों के मध्य ऐसे कुछ कहानी जानकारी में है जोकि dow hill पर भूत परलौकिक शक्तियों का आवास स्थान होने का प्रमाण देती हैं |
स्थानीय लोगों के आधार पर कुछ प्रसिद्ध रहस्यमई किंवदंतियों :-
1.कहानी :-
dow hill kurseong दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार dow hill पर एक जंगल है जिसमें सिर कटे लड़के की कहानी प्रचलित है कहते हैं यह जंगल जितना दिन में खूबसूरत लगता है उतना ही रात को डरावना भी हो जाता है इस जंगल में जो भी जाते हैं वह केवल दिन के समय ही जाते हैं रात्रि में यहां पर कोई भी जाना पसंद नहीं करता इस जंगल में कई लकड़हारे रात्रि में लकड़ी काटने गए थे परंतु वह लकड़हारे अकेले गए थे जब वह सुबह लोगों को मिले तो उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी अर्थात उन लकड़हारे ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया था और पागल हो गए थे यही कारण है कि यहां कोई भी लकड़हारे केवल दिन में ही जाते हैं अरे यदि रात को जाना हो तो वह सब एक साथ झुंड में जाते हैं यहां के लोगों में फैली कि मंत्रियों के आधार पर जिन लकड़हारे ने रात को अपना मानसिक संतुलन खो दिया था उन्होंने उस सिर कटे लड़के की आत्मा देख ली थी यह सिर कटे लड़के का भूत था इस सिर कटे लड़के की आत्मा दिन और रात दोनों में ही जंगल में घूमती रहती है यह जंगल इसी कारण से मशहूर है यहां पर रात और दिन दोनों में ही अजीबोगरीब आवाजें आती रहती हैं |
2.कहानी :-
dow hill से 8 किलोमीटर की दूरी पर विक्टोरिया स्कूल है इस स्कूल तक जाने का रास्ता जंगल के बीचो बीच से होकर जाता है कहते हैं स्कूल में छुट्टी हो जाने पर स्कूल से अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती है यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि जो इस स्कूल से आवाजें आती हैं वह बहुत ही भयानक और डरावनी होती हैं dow hill के जंगल से होती हुई यही कच्ची सड़क जो विक्टोरिया स्कूल को जाती है एक दिन स्कूल की छुट्टी हो जाने पर स्कूल का एक हॉस्टल का छात्र जो हॉस्टल जा रहा था अपनी ट्यूशन क्लासेस पूरी करके उस समय करीब रात के 8:00 बजे थे जब वह स्कूल के कॉरिडोर में पहुंचा तो उस छात्र को लगा कि उसका कोई पीछा कर रहा है पर जब वह मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था फिर उस छात्र ने कॉरीडोर में कुछ दूरी तय की तो उसे उसकी आवाज से किसी ने बुलाया जब वह पीछे मुड़कर देखा तो एक काले रंग का साया कॉरिडोर में खड़ा था जब छात्र ने उसके पास जाने का निर्णय लिया तो वह साया उसे दूर होने लगा और स्कूल से निकलकर उस कच्ची सड़क के सहारे जंगल के बीचो बीच पहुंच गया लड़का उसाय का पीछा करते-करते जंगल के बीचो-बीच गया तो वह डर गया उसके कंधे पर एक लकड़हारे ने हाथ रखा और उसे समझाया कि यहां पर अकेले आना खतरे से खाली नहीं तब लड़के ने हॉस्टल जाने का निर्णय लिया पर जब कुछ ही दूरी चला था कि वह काले रंग का साया उसे पुनः दिखाई दिया पर इस बार यह काले रंग का साया छात्र की तरफ आ रहा था उसने देखा कि वह साया एक लड़के का है जिसका सर नहीं था लड़का डर गया लड़के ने हॉस्टल जाने का निर्णय लिया और वह भाग के सीधे अपने हॉस्टल गया जब वह कॉरीडोर में पहुंचा तो उसने देखा कि वही आवाज और वही सर कटा लड़का उसे कॉरिडोर में दिखाई दे रहा है छात्र बेहोश हो गया जब छात्र को होश आया तो उसने अपने सामने स्कूल के चौकीदार को देखा और उसे सब बताया तब चौकीदार ने उसे पूरी कहानी बताई उस सरकटे लड़के की तब से स्कूल का कोई भी छात्र रात को स्कूल से बाहर नहीं जाता है इस जंगल में घूमने वाले सिर कटे लड़के की आत्मा की कहानी एक बहुत बड़ा रहस्य बनी हुई है यहां के स्थानीय लोगों में कोई भी इस सरकटे लड़के का सच नहीं जानता पर सबको पता है कि यह रात्रि के समय यह सरकटे लड़के की आत्मा पूरे जंगल में घूमती रहती है कभी-कभी यह दिन में भी दिखाई देती है इस सरकटे लड़की का रहस्य जो भी जानता है वह या तो अपने प्राण खो देता है या अपना मानसिक संतुलन खो देता है परंतु इस सरकटे लड़के की कहानी आज भी एक बहुत बड़ा रहस्य है यही कारण है कि dow hill के इस जंगल के आसपास कोई भी नहीं जाता है न दिन में और ना ही रात को ।
source :- google
dow hill मशहूर होने का कारण :-
dow hill kurseong दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के इस जंगल में कई डरावनी और भूतिया फिल्मों की शूटिंग हुई है इन फ़िल्मों में से एक फिल्म हाल ही में आई हांटेड मूवी है
सावधानी योग्य तथ्य :-
dow hill पर घूमने जाने वाले सभी टूरिस्ट से अनुरोध है कि यहां पर आने से पहले यहां के बारे में पूरी जानकारी एकत्र करके आए तथा यहां पर आने के बाद स्थानीय निवासियों से यहां के मार्गों की पूरी जानकारी व स्थानीय निवासियों या गाइड के साथ ही घूमने के लिए जाएं ।
No comments:
Post a Comment