Sewri fort ( सेवरी फोर्ट ) :-
सेवरी फोर्ट का इतिहास :-
आज हम आपके लिए भारत के राज्य महाराष्ट्र के सेवरी फोर्ट की कहानी लेकर आए हैं यूं तो विश्व में बहुत ऐसे स्थान हैं जो अपनी ख़ूबसूरती और सुंदरता के लिए मशहूर है परंतु अब हर कोई तो हर जगह जा नहीं सकता इन सभी खूबसूरती का आनंद लेने के लिए क्योंकि लोगों के पास व्यस्तता होने के कारण लोग कहीं प्रकृति का यह भव्य रूप नहीं देख पाते हैं इसी वजह से बहुत से लोग प्रकृति के इस भव्य रूप को देखने से वंचित रह जाते हैं BEST TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORY IN INDIA | TOURIST PLACES IN INDIA | HISTORICAL PLACES IN THE INDIA | INDIA LANDMARK | HISTORIC PLACES इन सब सुविधाओं का उपयोग करने से भी वंचित रहते हैं आइए आज हम बात करेंगे भारत की एक ऐसी रचना के बारे में जो बनी तो ठीक एवं चौकीदारी की साधारण रचना के लिए परंतु अब यह एक ऐसी रचना के रूप में उभर कर आई है जो कि लोगों के लिए अविस्मरणीय है आज भी इस किले के रहस्य और शिलान्यास की सुंदरता का प्रतीकात्मक रूप अविस्मरणीय है इस किले की कलाकृति पुराने समय अर्थात प्राचीन काल के शिलान्यास का एक ऐसा भव्य प्रदर्शन है जो कि अनुभव करने में आया है परंतु यह इमारत जितनी खूबसूरत है उतनी ही अपनी रहस्यमई कहानियों के लिए प्रचलित है इस इमारत की रहस्यमई कहानियों का प्रतीकात्मक स्वरूप भी है आज भी इस किले के रहस्य यहां के लोगों में चिंता का विषय माना जाता है क्योंकि यह आज भी लोगों के मध्य उसी प्रकार प्रचलन में है अपने रहस्य को लेकर तो आइए इस किले के विषय में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करते हैं विशेषकर यह जानकारी उन सभी दोस्तों के लिए है जो कि ऐसी इमारतों और ऐसे किलो को देखने के लिए हर साल सैलानी के रूप में भारत आते हैं तो उन सभी दोस्तों से अनुरोध है कि ऐसे इमारतों और किलो को देखने जाने से पहले इन सभी इमारतों के विषय में पूरी जानकारी कर ले |
Source: Google
साधारण सी परंतु महत्वपूर्ण जानकारी एक ऐसे राज्य महाराष्ट्र के मुंबई शहर के किले की है अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन द्वारा किया गया था इस दुर्ग का लगभग 1680 ईस्वी में एक पहाड़ पर हुआ था और एक कारण यह भी है कि इस दुर्ग को मुंबई बंदरगाह पर चौकीदारी करने के लिए बनाया गया था लगभग 18वीं शताब्दी में मुंबई में छोटे छोटे द्वीप मौजूद थे परंतु 1661 ईस्वी में इन सभी द्वीपों को पुर्तगाली ने इंग्लैंड के शासक महाराजा चार्ल्स तृतीय ने जब राजकुमारी से विवाह के बंधन में बंधे तब उन्हें यह सातों द्वीप जो मुंबई में थे वह इंग्लैंड के महाराजा को विवाह में दहेज के रूप में दे दिया गया ब्रिटिश की इस ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा इस द्वीप को बंदरगाह के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा और इसके द्वारा होने वाली सारी गतिविधियों पर इस दुर्ग से नजर बनाए रखा जाने लगा यह दुर्ग चौकीदारी के माध्यम के लिए उपयोग किया जाता था और आज भी यह दुर्ग अपने शिलान्यास के लिए और सुंदरता के लिए एक प्रतीकात्मक स्वरूप माना जाता है |
सेवरी फोर्ट का रहस्य :-
मुंबई शहर के इस किले की सुंदरता तो प्रचलन में बहुत पहले से ही थी परंतु अब अपनी अद्भुत कहानियां के कारण भी प्रचलित है इसके लिए के आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों के कथन के अनुसार इस दुर्ग से भयावह डरावनी आवाजें और आकृति भी दिखाई देती है इस किले के बगल में मुस्लिम मस्जिद भी है यह किला अपने इन्हीं रहस्यों के कारण प्रचलित है और तो और लोगों के मध्य कुछ बातें आज भी विचार का संचय बनी हुई है यह दुर्ग अपने इन्हीं रहस्यों और शिलान्यास के कारण प्रचलित है इन्हीं बातों के जड़ तक पहुंचने के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट जब यहां पर गए तो उन्होंने पाया कि इस किले में सच में आत्मा और शैतानी आत्माएं वास करती हैं जब इन एक्सपर्ट ने अपने ईएमएफ टूल और अपनी तमाम मशीनरी सहायता से इन आत्माओं की खोज की तो पाया कि लोगों का विचार का संचय सत्य है क्योंकि यहां पर सच में ऐसी भयावह आवाजें और आत्माएं होने का सबूत मिला है कुछ ही दिन पहले एक्सपर्ट जब यहां गए और उन्होंने अपनी ईएमएफ टूल औऱ मेजरिंग टूल्स के माध्यम से जब आत्माएं होने के बारे में खोज की तो पाया उस टूल में कुछ आवाजें सुनाई दी उन आवाजों में आत्माओं ने कुछ इस प्रकार संदेश दिया था( चले जाओ यहां से)
सच्ची घटना पर आधारित :-
" हाल ही में बॉलीवुड निर्माता विक्रम भट्ट एक्टर सनाया ईरानी और इनका पूरा ग्रुप एक नई फिल्म घोस्ट की शूटिंग खत्म करके इस किले में पैरानॉर्मल एक्सपर्ट के साथ खोज करने आए जब उन्होंने इस किले में प्रवेश किया कुछ अंदर गए ही थे कि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की मशीनों ने संकेत देना शुरू कर दिया किस जगह पर सच में इंसानों के अलावा कोई और भी मौजूद था जब विक्रम भट्ट ने स्वयं इन आवाजों को सुना तो पाया कि उनसे भी आत्माएं बात की और उन्हें बताया कि यहां पर कम से कम 10 से ज्यादा आत्माएं हैं और उन्हें वहां से चले जाने को भी कहा यह सब कुछ पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की मशीनों में रिकॉर्ड हुआ और इस पूरे वाकया की जानकारी विक्रम भट्ट ने स्वयं मीडिया को दी विक्रम भट्ट ने बताया कि यहां पर सच में रूहों का वास है और यह जगह भूतिया है जैसा कि लोग यहां के बारे में कहते हैं वह सब सच है "
No comments:
Post a Comment